प्रेरित विनोद कुमार मिनिस्ट्री के विषय में जानकारी || Worship, Church Address II Zoom Meeting
छुटकारा, आशीष और चंगाई परमेश्वर की आराधना में।
प्रिय विश्वासियों,
Apostle Vinod Kumar Ministries में हम समर्पित हैं परमेश्वर के राज्य को बढ़ाने व परमेश्वर का प्रेम सब संसार तक पहुचाने के लिये। हमारे Youtube Channel के द्वारा जो शिक्षा साझा की गई उसके द्वारा बहुत से लोगों ने आशीष और छुटकारा पाया है।
जो शिक्षा हमने Social Media पर साझा की है वही प्रभावी और जीवन बदलने वाली शिक्षा हम Zoom Meetings के द्वारा साझा करते हैं। Leadership Training देते हैं। Online Bible Training देते हैं। अनेकों लोगों ने हमारी Zoom Meetings के द्वारा आशीष पाई है।
सेवकाई की रोज़ाना ज़ूम एप पर प्रार्थना सभा होती है जिसमें जुड़कर आप रोज़ संगति कर सकते हैं और आशीष पा सकते हैं, इस ही अनलाइन मीटिंग में बाइबल प्रशिक्षण (Free Bible Training Online) भी दिया जाता है।
जुडने के लिये नीचे दिए लिंक पर जाएँ।
मीटिंग का समय :
सुबह 4 से 5 बजे – भोर की प्रार्थना
शाम 4 से 5 प्रार्थना – सारे विषयों के लिये पार्थना योद्धाओं के द्वारा