यशायाह के पिता का क्या नाम था ?
हीजकियाह
होशे
योएल
आमोस
Correct!
Wrong!
खाली स्थान भरें
यहोवा कहता है, आओ, हम आपस में वादविवाद करें: तुम्हारे पाप चाहे लाल रंग के हों, तौभी वे हिम की नाईं उजले हो जाएंगे; और चाहे ---------- के हों, तौभी वे -------- हो जाएंगे।
यहोवा कहता है, आओ, हम आपस में वादविवाद करें: तुम्हारे पाप चाहे लाल रंग के हों, तौभी वे हिम की नाईं उजले हो जाएंगे; और चाहे ---------- के हों, तौभी वे -------- हो जाएंगे।
अर्गवानी रंग, ऊन के समान श्वेत
काले रंग, फूलों के समान
पीले रंग, लाल
मठमैले रंग, निर्मल
Correct!
Wrong!
यशायाह ने यहूदा के किन चार राजाओं के दिनों में दर्शन पाया ?
उज्जियाह, योताम, आहाज, और हिजकिय्याह
यरोबाम, नदाब, एलाह, आहाब
अमस्याः, आमोन, सिडिकियाह, पेकह
नदाब, आहाब, शालूम , मनाहेम
Correct!
Wrong!
Correct!
Wrong!
अन्त के दिनों में ऐसा होगा कि यहोवा के भवन का पर्वत सब पहाड़ों पर दृढ़ किया जाएगा, और सब पहाडिय़ों से अधिक ऊंचा किया जाएगा; और हर जाति के लोग ------------
धारा की नाईं उसकी ओर चलेंगें।
जयजयकार करेंगे
नारे लगाएंगे
उछलेंगे कूदेंगे
Correct!
Wrong!
प्रभु आप ही तुम को एक चिन्ह देगा। सुनो, एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी, और उसका नाम ----------- रखेगी।
इम्मानूएल
सदा का राजा
अनंत राजा
राजाओं का राजा
Correct!
Wrong!
जो साराप यशायाह को दर्शन में दिखाई दिए वे एक दूसरे से पुकार पुकारकर क्या कह रहे थे
सेनाओं का यहोवा पवित्र, पवित्र, पवित्र है
प्रभु सदा राज करेगा
वो अनंतकाल का पिता है
प्रभु धन्य धन्य है
Correct!
Wrong!
निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया; तौभी हम ने उसे परमेश्वर का -------------------- समझा।
मारा-कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ
मारा-कूटा और बीमारियों में पड़ा
न्याय करने वाला
उद्धारकर्ता
Correct!
Wrong!
यहोवा का आत्मा मुझ पर है; क्योंकि यहोवा ने ----------- के लिये मेरा अभिषेक किया
सुसमाचार सुनाने
पृथ्वी को श्राप मुक्त करने
लोगों को न्याय दिलाने
सब ठीक करने
Correct!
Wrong!
यशायाह पुत्र का क्या नाम था जो बाइबल का सबसे लंबा शब्द भी है ?
महेर्शालाल्हाशबज
इशबोशेतशालूम
पेकयाहहअशें
महेर्शालाईषतोरेत्
Correct!
Wrong!
तब ------- के ठूंठ में से एक डाली फूट निकलेगी और उसकी जड़ में से एक शाखा निकल कर फलवन्त होगी।
यिशै
एली
पेकह
यहूदा
Correct!
Wrong!
Share the quiz to show your results !
Subscribe to see your results
यशायाह अभ्यास प्रश्नोत्तरी
I got %%score%% of %%total%% right
%%description%%
%%description%%
Loading...