पवित्र बने रहना और पवित्र जीवन जीना अत्यंत आवश्यक है हर उस व्यक्ति के लिए जो परमेश्वर पर विश्वास करता है। पवित्रता के साथ किसी भी कारण से सम्झौता नहीं किया जा सकता। कई बार हम बहाने ढूंद्ते हैं हमारी गलतियों को छुपाने या उन्हें दोहराते रहने के लिए लेकिन ये गलत है। इस लेख में कुछ बाइबिल आयत दी गयी हैं जिनके द्वारा आपको पवित्र बने रहने कीप्रेरणा मिलेगी। इन आयतों को याद कर लें और हर रोज़ दोहराएं ताकि आपको शैतान की चालों के विरुद्ध लड़ने में सहायता मिले।
Bible Verse for Holiness Verse 01
पर जैसा तुम्हारा बुलाने वाला पवित्र है, वैसे ही तुम भी अपने सारे चाल चलन में पवित्र बनो।
1 पतरस 1:15
Bible Verse for Holiness Verse 02
इस्त्राएलियों की सारी मण्डली से कह, कि तुम पवित्र बने रहो; क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा पवित्र हूं।
लैव्यवस्था 19:2
Bible Verse for Holiness Verse 03
यहोशू ने लोगों से कहो, तुम से यहोवा की सेवा नहीं हो सकती; क्योंकि वह पवित्र परमेश्वर है; वह जलन रखनेवाला ईश्वर है; वह तुम्हारे अपराध और पाप क्षमा न करेगा।
यहोशू 24:19
Bible Verse for Holiness Verse 04
मैं अपने बड़े नाम को पवित्र ठहराऊंगा, जो जातियों में अपवित्र ठहराया गया, जिसे तुम ने उनके बीच अपवित्र किया; और जब मैं उनकी दृष्टि में तुम्हारे बीच पवित्र ठहरूंगा, तब वे जातियां जान लेंगी कि मैं यहोवा हूँ, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।