येशु के दीवाने – 2निकले सुसमाचार सुनाने – 2 बीमारों को चंगा करने का हमको मिला है जो अधिकार येशु से माता पिता से भी न मिले जो मिला हमें है वो प्यार येशु से सारी दुनिया की दौलत हमतो ठोकर पे रखें हुक्म जो येशु में दिए हम बस उनपर चकें गांव और शहर केकोने कोने में भी येशु के नाम की धूम मचाने येशु के दीवाने – 2निकले सुसमाचार सुनाने – 2 पायें हम अब्दी ज़िन्दगी कोदो ये हमें वरदान प्रभु जी मालिक तुम हो अब हमारेकरें हम अभिमान प्रभु जी बैठा हूँ मैं इंतज़ार उसकेपलकें बिछाके आये लेने वो बादलों और जाये लेकर मुझे जाऊंगा येशु के संग मैं एक दिनस्वर्ग में जीत का जश्न मनाने येशु के दीवाने – 2निकले सुसमाचार सुनाने – 2 Previous Post Hindi Audio Bible Online || हिंदी ऑडियो बाइबल Next Post पिता पर आधारित बाइबिल वचन