Projects

01.

उत्तराखंड में आराधना भवन निर्माण

मुझे परमेश्वर पिता ने उत्तराखंड के लिए ख़ास बोझ दिया है. मैं परमेश्वर की सहायता और अगुवाई में उत्तराखंड में एक विशाल प्रार्थना भवन बनाना चाहता हूँ जिसमे १ समय में 500+ विश्वासी आराधना कर सकें। इस स्वर्गीय कार्य में आप भी योगदान दें.

02.

Anti Persecution Squad

देश में बढ़ते मसीहों पर सताव को रोकने के लिए हम Anti Persecution Squad का गठन कर रहे हैं. इस संस्था में हम कोर्ट से ज़रूरी आदेश लेकर वकीलों से सलाह लेकर सारी कानूनी कार्यवाही पूरी करके ये पक्का करेंगे की देश में कहीं पर भी किसी भी मसीह व्यक्ति को सताया या उसपर ज़ुल्म न किया जाए और अगर कोई ऐसा करता है तो उसको सख्त से सख्त सज़ा हो चाहे कोई अधिकारी हो या कोई नेता।  इस काम में हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है. इस स्वर्गीय काम में अपना योगदान दें. 

03.

Believers Relief Fund

जैसा कि परमेश्वर का वचन सिखाता है हम ज़रूरतमंद विश्वासियों की मदद करते हैं जितना हमसे हो सकता है. इसके लिए हमने बिलीवर्स रिलीफ फण्ड की शुरुआत की है. इस काम में हमें में हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है. 

परन्तु बात तो यह है, कि जो थोड़ा बोता है वह थोड़ा काटेगा भी; और जो बहुत बोता है, वह बहुत काटेगा। 7 हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान करे न कुढ़ कुढ़ के, और न दबाव से, क्योंकि परमेश्वर हर्ष से देने वाले से प्रेम रखता है।
2 कुरिन्थियों 9:6

Stay Updated with NewLetter SignUp

अपना ईमेल भरें ताकि नये पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुचें
Support Us: GPay; PayTM; PhonePe; 9592485467
Stay Updated with NewLetter SignUp