यीशु कितने दिन तक आत्मा के सिखाने से जंगल में फिरता रहा?
तीस
चालीस
पचास
दस
Correct!
Wrong!
"तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर; और केवल उसी की उपासना कर"। ये बातें किस ने किस से कही?
यीशु ने, शैतान से
शैतान ने, यीशु से
यीशु ने, युहन्ना से
युहन्ना ने, यीशु से
Correct!
Wrong!
यीशु ने उस को उत्तर दिया; यह भी कहा गया है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर की _____ न करना।
बड़ाई
प्रशंसा
उपासना
परीक्षा
Correct!
Wrong!
प्रभु का आत्मा मुझ पर है, इसलिये कि उस ने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है, और मुझे इसलिये भेजा है, कि बन्धुओं को छुटकारे का और अन्धों को दृष्टि पाने का सुसमाचार प्रचार करूं और कुचले हुओं को छुड़ाऊं"।
उपर्युक्त बातों का उल्लेख कौन सी पुस्तक में है?
उपर्युक्त बातों का उल्लेख कौन सी पुस्तक में है?
यशायाह
मत्ती
यिरमियाह
याकूब
Correct!
Wrong!
सैदा के सारफत में एक विधवा के पास किसे भेजा गया था?
मूसा
हनोक
एलिय्याह
योयेल
Correct!
Wrong!
यीशु ने उसे ______ कहा, चुप रह और उस में से निकल जा, तब दुष्टात्मा उसे बीच में पटककर बिना हानि पहुंचाए उस में से निकल गई।
डांटकर
प्यार से
पुचकार कर
हँसकर
Correct!
Wrong!
जंगली जगह में कौन उसे ढूंढ़ती हुई उसके पास आई, और उसे रोकने लगी?
स्त्री
भीड़
शमोन
इलिशा
Correct!
Wrong!
Share the quiz to show your results !
Subscribe to see your results
लूका अध्याय 4 प्रश्नोत्तरी
I got %%score%% of %%total%% right
%%description%%
%%description%%
Loading...