उत्पत्ति अध्याय 26 – इसहाक की परीक्षा और परमेश्वर की आशीष
इसहाक पर अकाल की परीक्षा ¹ उस देश में एक बार फिर अकाल पड़ा, जो अब्राहम के समय पड़ा था। इसलिए इसहाक गरार में पलिश्ती राजा अबीमेलेक के पास गया। ² तब यहोवा ने उसे दर्शन देकर कहा, “मिस्र मत जाना, बल्कि उसी देश में रह जहाँ मैं तुझे बताऊँगा।…