Yeshu Ke Diwane || येशु के दीवाने || Hindi Christian Song

येशु के दीवाने – 2

निकले सुसमाचार सुनाने – 2

 

बीमारों को चंगा करने का हमको 

मिला है जो अधिकार येशु से

 

माता पिता से भी न मिले जो 

मिला हमें है वो प्यार येशु से

 

सारी दुनिया की दौलत हमतो 

ठोकर पे रखें

 

हुक्म जो येशु में दिए हम 

बस उनपर चकें

 

गांव और शहर के

कोने कोने में भी 

येशु के नाम की धूम मचाने

 

येशु के दीवाने – 2

निकले सुसमाचार सुनाने – 2

 

पायें हम अब्दी ज़िन्दगी को

दो ये हमें वरदान प्रभु जी

 

मालिक तुम हो अब हमारे

करें हम अभिमान प्रभु जी

 

बैठा हूँ मैं इंतज़ार उसके

पलकें बिछाके

 

आये लेने वो बादलों और 

जाये लेकर मुझे

 

जाऊंगा येशु के संग मैं एक दिन

स्वर्ग में जीत का जश्न मनाने

 

येशु के दीवाने – 2

निकले सुसमाचार सुनाने – 2

सेवकाई में भेंट भेजकर सहभागी बनें

Bank : Union Bank || A/C No. 178010100035225 || IFSC : UBIN0817805 || Google Pay, Paytm, PhonePe - 9592485467
बंद करें
सेवकाई में भेंट भेजकर सहभागी बनें