जय पाने के लिये 20 बाइबल आयत || 20 Bible Verses About Victory

  • Home
  • Content
  • Bible Verses
  • जय पाने के लिये 20 बाइबल आयत || 20 Bible Verses About Victory

20 बाइबल के वचन जो आपको जीत दिला सकते हैं। बाइबल में जीत के बारे में कई वचन हैं। ये वचन हमें आश्वस्त करते हैं कि जब हम परमेश्वर पर भरोसा करते हैं, तो हम किसी भी चुनौती से जीत सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम 20 बाइबल के वचनों को देखेंगे जो हमें जीत दिला सकते हैं। हम इन वचनों को समझेंगे और सीखेंगे कि कैसे उनका उपयोग अपने जीवन में जीत हासिल करने के लिए कर सकते हैं। अगर आप किसी चुनौती का सामना कर रहे हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना आपके लिए मददगार हो सकता है। यह आपको आशा और प्रोत्साहन देगा कि आप परमेश्वर की मदद से जीत सकते हैं।

तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे शत्रुओं से युद्ध करने और तुम्हें बचाने के लिये तुम्हारे संग चलता है।

व्यवस्थाविवरण 20:4

उद्धार यहोवा ही की ओर से होता है; हे यहोवा तेरी आशीष तेरे लोगों पर हो॥

भजन संहिता 3:8

उन से मत डर, क्योंकि मैं ने उन को तेरे हाथ में कर दिया है; उन में से एक भी तेरे साम्हने टिक न सकेगा।

यहोशू 10:8

परन्तु इन सब बातों में हम उसके द्वारा जिस ने हम से प्रेम किया है, जयवन्त से भी बढ़कर हैं।

रोमियो 8:37

जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं।

फिलिप्पियों 4:13

मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा॥

यशायाह 41:10

क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है।

2 तीमुथियुस 1:7

क्योंकि जो कुछ परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है, वह संसार पर जय प्राप्त करता है, और वह विजय जिस से संसार पर जय प्राप्त होती है हमारा विश्वास है।

1 यूहन्ना 5:4

और तुम पर पाप की प्रभुता न होगी, क्योंकि तुम व्यवस्था के आधीन नहीं वरन अनुग्रह के आधीन हो॥

रोमियो 6:14

सोअब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं: क्योंकि वे शरीर के अनुसार नहीं वरन आत्मा के अनुसार चलते हैं। क्योंकि जीवन की आत्मा की व्यवस्था ने मसीह यीशु में मुझे पाप की, और मृत्यु की व्यवस्था से स्वतंत्र कर दिया।

रोमियो 8:1-2

और मुझे इस बात का भरोसा है, कि जिस ने तुम में अच्छा काम आरम्भ किया है, वही उसे यीशु मसीह के दिन तक पूरा करेगा।

फिलिप्पियों 1:6

और उस ने प्रधानताओं और अधिक्कारों को अपने ऊपर से उतार कर उन का खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया और क्रूस के कारण उन पर जय-जय-कार की ध्वनि सुनाई॥

कुलुस्सियों 2:15

और उस ने प्रधानताओं और अधिक्कारों को अपने ऊपर से उतार कर उन का खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया और क्रूस के कारण उन पर जय-जय-कार की ध्वनि सुनाई॥

1 पतरस 5:8

प्रभु अपनी प्रतिज्ञा के विषय में देर नहीं करता, जैसी देर कितने लोग समझते हैं; पर तुम्हारे विषय में धीरज धरता है, और नहीं चाहता, कि कोई नाश हो; वरन यह कि सब को मन फिराव का अवसर मिले।

2 पतरस 3:9

इसलिये हम बेधड़क होकर कहते हैं, कि प्रभु, मेरा सहायक है; मैं न डरूंगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है॥

इब्रानियों 13:6

क्योंकि जो कुछ परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है, वह संसार पर जय प्राप्त करता है, और वह विजय जिस से संसार पर जय प्राप्त होती है हमारा विश्वास है।

1 यूहन्ना 5:4

और वे मेम्ने के लोहू के कारण, और अपनी गवाही के वचन के कारण, उस पर जयवन्त हुए, और उन्होंने अपने प्राणों को प्रिय न जाना, यहां तक कि मृत्यु भी सह ली।

प्रकाशित वाक्य 12:11

जैसा तुम में से कितनों ने मान लिया है, कि हम तुम्हारे घमण्ड का कारण है; वैसे तुम भी प्रभु यीशु के दिन हमारे लिये घमण्ड का कारण ठहरोगे॥

2 कुरिन्थियों 2:14

सेवकाई में भेंट भेजकर सहभागी बनें

Bank : Union Bank || A/C No. 178010100035225 || IFSC : UBIN0817805 || Google Pay, Paytm, PhonePe - 9592485467
बंद करें
सेवकाई में भेंट भेजकर सहभागी बनें