वो परमेश्वर जिसने हम को और सृष्टि को बनाया वो पूरी सामर्थ रखता है हमें हमारी बिमारियों से छुड़ाने के लिए और परमेश्वर चाहते भी हैं की हम स्वस्थ हो जाएं और हमेशा स्वस्थ रहे. हम अपनी ही अभिलाषाओं और संसार की बुराइयों में पढ़कर अपने शरीर को बीमार करते हैं. परमेश्वर का वचन अत्यंत सामर्थी है यदि हम पुरे विश्वास से उसपर चलें और अपनी चंगाई (Healing) के लिए वचन को इस्तेमाल करें।
इस लेख में हमने पवित्र शास्त्र के कुछ वचनों को दिया है (Bible Verses on Healing) यदि आप इनको अपने ह्रदय में बसा लेंगे और हर रोज़ हमेशा इन्हें मनन करेंगे और इनकी घोषणा करेंगे तो आपके शरीर से आपकी बीमारियां परमेश्वर के वचन की सामर्थ से आपसे दूर हो जाएँगी और आप स्वस्थ हो जायेंगे।
हे मेरे पुत्र मेरे वचन ध्यान धरके सुन, और अपना कान मेरी बातों पर लगा। इन को अपनी आंखों की ओट न होने दे; वरन अपने मन में धारण कर। क्योंकि जिनको वे प्राप्त होती हैं, वे उनके जीवित रहने का, और उनके सारे शरीर के चंगे रहने का कारण होती हैं। नीतिवचन 4:21-23
वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया जिस से हम पापों के लिये मर कर के धामिर्कता के लिये जीवन बिताएं: उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए।
1 पतरस 2:24
उसने कोड़े खाकर अपना लहू बहाकर हमारी चंगाई (Healing) को खरीद लिया। अब जो बीमारियां हम पर हमारे पापों के कारण आयी थीं उनका हमपर कोई अधिकार नहीं।
वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं।
यशायाह 53:5
उसने कोड़े खाकर अपना लहू बहाकर हमारी चंगाई (Healing) को खरीद लिया। अब जो बीमारियां हम पर हमारे पापों के कारण आयी थीं उनका हमपर कोई अधिकार नहीं।
यदि तुम में कोई रोगी हो, तो कलीसिया के प्राचीनों को बुलाए, और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिये प्रार्थना करें और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उस को उठा कर खड़ा करेगा; और यदि उस ने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी।
याकूब 5:14-15
विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी चंगे हो जाते हैं और तेल पवित्रात्मा की सामर्थ को दर्शाता है। जब पुरे विश्वास से इस प्रकार प्रार्थना किया जाता है तो प्रभु रोगियों को उठा कर खड़ा करता है।
विश्वास करने वालों में ये चिन्ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालेंगे। नई नई भाषा बोलेंगे, सांपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे।
मरकुस 16:18
जो यीशु मसीह पर अपने सारे मन से विश्वास करते हैं उनमें ये चिन्ह दिखाई देने लगते है। वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे। उनके रोगियों पर हाथ रखकर पार्थना करने से उनको चंगाई (Healing) मिलती है
यहोवा तुझ से सब प्रकार के रोग दूर करेगा; और मिस्र की बुरी बुरी व्याधियां जिन्हें तू जानता है उन में से किसी को भी तुझे लगने न देगा, ये सब तेरे बैरियों ही को लगेंगे।
व्यवस्थाविवरण 7:15
मिस्र दर्शाता है हमारे पापमय जीवन को जिस से यीशु मसीह ने हमें स्वतंत्र किया। जब हम बुराई और पापों से दूर रहकर परमेश्वर की इच्छा और वचन पर चलते हैं तो ये वचन हमारी चंगाई (Healing) के लिए हम पर पूरा पूरा प्रभाव डालता है।
मैं न मरूंगा वरन जीवित रहूंगा, और परमेश्वर के कामों का वर्णन करता रहूंगा। परमेश्वर ने मेरी बड़ी ताड़ना तो की है परन्तु मुझे मृत्यु के वश में नहीं किया॥
यशायाह 53:5
चाहे आप आज कैसे भी रोग में क्यों जा हों यदि आप परमेश्वर पर पूरा विश्वास रखें और ये घोषणा करें तो मृत्यु आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और आप चंगे हो जायेंगे चाहे आप आज कैसे भी रोग में क्यों न हों
हे यहोवा मुझे चंगा कर, तब मैं चंगा हो जाऊंगा; मुझे बचा, तब मैं बच जाऊंगा; क्योंकि मैं तेरी ही स्तुति करता हूँ।
यिर्मयाह 17:14
हे प्रभु, इन्हीं बातों से लोग जीवित हैं, और इन सभों से मेरी आत्मा को जीवन मिलता है। तू मुझे चंगा कर और मुझे जीवित रख!
यशायाह 38:16
वह अपने वचन के द्वारा उन को चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है।
भजन संहिता 107:20

