बाइबल में परमेश्वर के नाम

बाइबल में परमेश्वर के नाम क्या हैं || What are the Names of God in Bible

सम्पूर्ण बाइबल में परमेश्वर के बहुत से नाम पाए जाते हैं जो परमेश्वर के लोगों ने प्रयोग कीये। इनमें कुछ परमेश्वर के द्वारा कीये गए कामों के कारण पड़े और कुछ ऐसे हैं जो पमेश्वर के गुणों को दर्शाते हैं। वैसे तो अनेकों नाम हैं जिनसे पमेश्वर को संबोधीत किया गया है लेकिन इन में मुख्य तौर पर दो ऐसे नाम हैं जो पमेश्वर ने खुद बताए हैं।

मुख्य तौर पर जो नाम बाइबल में खुद परमेश्वर ने उल्लेख किया वह है यहोवा अंग्रेजी में Jehovah (जेहोवा) यह इब्रानी भाषा के चार अक्षर YHWH से बना है। इसका अर्थ है Lord परमेश्वर ।

इसके अतिरिक्त परमेश्वर के अन्य नाम इस प्रकार हैं :

यहोवा यिरेह: मुहया करने वाला परमेश्वर
Jehovah Jireh – The LORD our provider उत्पति 22:14 ;
और इब्राहीम ने उस स्थान का नाम यहोवा यिरे रखा: इसके अनुसार आज तक भी कहा जाता है, कि यहोवा के पहाड़ पर उपाय किया जाएगा।

यहोवा राफा – चंगा करने वाला परमेश्वर
Jehovah Rapha – The LORD our Healer निर्गमन 15:26
यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा का वचन तन मन से सुने, और जो उसकी दृष्टि में ठीक है वही करे, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाए, और उसकी सब विधियों को माने, तो जितने रोग मैं ने मिस्रियों पर भेजा है उन में से एक भी तुझ पर न भेजूंगा; क्योंकि मैं तुम्हारा चंगा करने वाला यहोवा हूं॥

यहोवा निस्सी – परमेसवहार हमारा ऊंचा झण्डा – निर्गमन 17:15
Jehovah Nissi: The LORD our Banner
तब मूसा ने एक वेदी बनाकर उसका नाम यहोवानिस्सी रखा ;

यहोवा शलोम – शांति का परमेश्वर – न्यायियों 6:24
Jehovah Shalom: The LORD our Peace
तब गिदोन ने वहां यहोवा की एक वेदी बनाकर उसका नाम यहोवा शालोम रखा।

यहोवा राह – परमेश्वर हमारा चरवाहा – भजन संहिता 23:1
Jehovah Raah: The LORD our Shepherd
यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी।


यहोवा सीकेनू – परमेश्वर हमारी धार्मिकता – Jeremiah 23:6
Jehovah Tsidkenu: The LORD our Righteousness
उसके दिनों में यहूदी लोग बचे रहेंगे, और इस्राएली लोग निडर बसे रहेंगे: और यहोवा उसका नाम यहोवा “हमारी धामिर्कता” रखेगा।


यहोवा शम्मा – परमेश्वर मौजूद है – याहेजकेल 48:35
Jehovah Shammah: The LORD is Here
नगर की चारों अलंगों का घेरा अठारह हजार बांस का हो, और उस दिन से आगे को नगर का नाम “यहोवा शाम्मा” रहेगा।

सेवकाई में भेंट भेजकर सहभागी बनें

Bank : Union Bank || A/C No. 178010100035225 || IFSC : UBIN0817805 || Google Pay, Paytm, PhonePe - 9592485467
बंद करें
सेवकाई में भेंट भेजकर सहभागी बनें