परमेश्वर के स्वभाव के गुण क्या हैं ? What are the attributes of God

  • Home
  • Content
  • Bible Verses
  • परमेश्वर के स्वभाव के गुण क्या हैं ? What are the attributes of God

इस लेख में परमेश्वर के स्वभाव और गुणों से सबंधित जानकारी दी गई है। बाइबल की आयतों के द्वारा और विडिओ में की गई चर्चा के द्वारा आप जान पाएंगे परमेश्वर कैसे हैं और परमेश्वर के स्वभाव के गुण क्या हैं।  और अधिक जानकारी व संबंधित बाइबल आयतों के लिए लेख पढ़ें “परमेश्वर से के स्वभाव से संबंधित बाइबल आयत।”

ईश्वर सर्वशक्तिमान है | God is Omnipotent

परमेश्वर की मूलभूत विशेषताओं में से एक उसकी सर्वशक्तिमत्ता है, जो उसकी सर्व-शक्तिशाली प्रकृति को दर्शाता है। उसके पास असीमित शक्ति और सभी चीजों पर नियंत्रण है।

बाइबल पद: लूका 1:37
“क्योंकि परमेश्वर के लिये कुछ भी असम्भव नहीं है।”

परमेश्वर सर्वज्ञ है | God is Omniscient

परमेश्वर की सर्वज्ञता उनके अनंत ज्ञान और समझ को संदर्भित करती है। उसे भूत, वर्तमान और भविष्य सहित सभी चीजों का पूरा ज्ञान है।

बाइबल वचन: भजन 147:5
“हमारा प्रभु महान और सामर्थी है; उसकी समझ असीमित है।”

परमेश्वर सर्वव्यापी है | God is Omnipresent

परमेश्वर की सर्वव्यापकता की विशेषता हर जगह, एक साथ उनकी उपस्थिति को उजागर करती है। वह समय, स्थान, या किसी भौतिक बाधाओं से सीमित नहीं है।

बाइबल पद: यिर्मयाह 23:24
“क्या कोई मनुष्य अपने आप को गुप्त स्थानों में छिपा सकता है ताकि मैं उसे न देख सकूँ? यहोवा की यह वाणी है। क्या मैं आकाश और पृथ्वी को नहीं भरता?”

परमेश्वर शाश्वत है | God is Eternal

परमेश्वर समय की सीमाओं के बाहर है। वह अनादि है, जिसका न आदि है न अंत। वह अल्फा और ओमेगा है, पहला और आखिरी।

बाइबल वचन: भजन 90:2
“पहाड़ों के उत्पन्न होने से पहिले, वा तू ने पृथ्वी और जगत की रचना की, अनादिकाल से अनन्तकाल तक तू ही परमेश्वर है।”sz-

परमेश्वर सर्वज्ञानी हैं || God is All Knowing

हे यहोवा तू मुझे जानता है; तू मुझे देखता है, और तू ने मेरे मन की परीक्षा कर के देखा कि मैं तेरी ओर किस प्रकार रहता हूँ।

– यिर्मयाह 12:3

यहोवा मनुष्य की कल्पनाओं को तो जानता है कि वे मिथ्या हैं॥

– भजन संहिता 94:11

 

परमेश्वर झूठ नहीं बोलते || God Does not lie

ईश्वर मनुष्य नहीं, कि झूठ बोले, और न वह आदमी है, कि अपनी इच्छा बदले। क्या जो कुछ उसने कहा उसे न करे? क्या वह वचन देकर उस पूरा न करे?

– गिनती 23:19

उस अनन्त जीवन की आशा पर, जिस की प्रतिज्ञा परमेश्वर ने जो झूठ बोल नहीं सकता सनातन से की है।

– तीतुस 1:2

 

परमेश्वर श्रृष्टि रचयिता है || God is The Creator

क्योंकि उसी में सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई, स्वर्ग की हो अथवा पृथ्वी की, देखी या अनदेखी, क्या सिंहासन, क्या प्रभुतांए, क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार, सारी वस्तुएं उसी के द्वारा और उसी के लिये सृजी गई हैं। 

– कुलुस्सियों 1:16

सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ और जो कुछ उत्पन्न हुआ है, उस में से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न न हुई।

– यूहन्ना 1:3

 

परमेश्वर सर्वव्यापी है || God is Omnipresent

मैं तेरे आत्मा से भाग कर किधर जाऊं? वा तेरे साम्हने से किधर भागूं? यदि मैं आकाश पर चढूं, तो तू वहां है! यदि मैं अपना बिछौना अधोलोक में बिछाऊं तो वहां भी तू है! यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़ कर समुद्र के पार जा बसूं, तो वहां भी तू अपने हाथ से मेरी अगुवाई करेगा, और अपने दाहिने हाथ से मुझे पकड़े रहेगा। 

– भजन संहिता 139:7-10

सृष्टि की कोई वस्तु उस से छिपी नहीं है वरन जिस से हमें काम है, उस की आंखों के साम्हने सब वस्तुएं खुली और बेपरदा हैं

– इब्रानियों 4:13

 

परमेश्वर न्याय करते हैं || God is Just

वह चट्टान है, उसका काम खरा है; और उसकी सारी गति न्याय की है। वह सच्चा ईश्वर है, उस में कुटिलता नहीं, वह धर्मी और सीधा है॥

– व्यवस्थाविवरण 32:4

तौभी यहोवा इसलिये विलम्ब करता है कि तुम पर अनुग्रह करे, और इसलिये ऊंचे उठेगा कि तुम पर दया करे। क्योंकि यहोवा न्यायी परमेश्वर है; क्या ही धन्य हैं वे जो उस पर आशा लगाए रहते हैं॥

– यशायाह 30:18

 

पिता पर आधारित बाइबिल वचन

सेवकाई में भेंट भेजकर सहभागी बनें

Bank : Union Bank || A/C No. 178010100035225 || IFSC : UBIN0817805 || Google Pay, Paytm, PhonePe - 9592485467
बंद करें
सेवकाई में भेंट भेजकर सहभागी बनें