Shocking Deliverance Testimony from Evil Spirits
भूत पिसाच और तरह तरह के शैतानी चक्करों में पड़कर इस परिवार ने बहुत पैसा और समय बर्बाद किया। यहाँ तक की खाने पिने और जीने तक पर सवाल उठने लगा. जब इनके जीवन में सब ख़तम होने को ही था तभी प्रभु यीशु मसीह इनके जीवन में इनके बेटे के द्वारा आये और इन्हें नाश होने से बचा लिया। सुनिए इस परिवार की अद्भुद गवाही को.
क्योंकि जिन्हें उस ने पहिले से जान लिया है उन्हें पहिले से ठहराया भी है कि उसके पुत्र के स्वरूप में हों ताकि वह बहुत भाइयों में पहिलौठा ठहरे। फिर जिन्हें उस ने पहिले से ठहराया, उन्हें बुलाया भी, और जिन्हें बुलाया, उन्हें धर्मी भी ठहराया है, और जिन्हें धर्मी ठहराया, उन्हें महिमा भी दी है॥ सो हम इन बातों के विषय में क्या कहें? यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है?
रोमियो 8:29-31
1 Comment
Former Hindu
Bahut badi gawahi hai