जानिये पवित्र आत्मा कौन है || Who is Holy Spirit

  • Home
  • Content
  • Bible Study
  • जानिये पवित्र आत्मा कौन है || Who is Holy Spirit

पवित्र आत्मा के बारे में कई गलत धारणायें प्रचलित हैं। कुछ लोग पवित्र आत्मा को एक रहस्यात्मक शक्ति समझते हैं। अन्य पवित्र आत्मा को व्यक्तित्वहीन शक्ति के रूप में देखते हैं जिसे परमेश्वर मसीह यीशु के अनुयायियों को देते है।


पवित्र आत्मा की पहचान के बारे में बाइबल क्या कहती है?

बाइबल घोषणा करती है कि पवित्र आत्मा परमेश्वर है। बाइबल हमें यह भी बताती है कि पवित्र आत्मा एक ईश्वरीय किरदार है, जिसमें अपनी बुद्धि, भावनाएँ तथा स्वयं की इच्छा है।

बाइबल की कई आयतों में स्पष्ट रूप से देख सकते है, प्रेरितों के काम 5:3-4 भी सम्मिलित है। इस आयत में पतरस हनन्याह का सामना करता है कि उसने पवित्र आत्मा से झूठ क्यों बोला और उसे बताता है कि उसने “मनुष्यों से नहीं परन्तु परमेश्वर से झूठ बोला।” यह एक बताता है कि पवित्र आत्मा से झूठ बोलना परमेश्वर से झूठ बोलना है। पवित्र आत्मा परमेश्वर है क्योंकि उनमें परमेश्वर के चारित्रिक गुण है। उदाहरण के लिए, उसकी सर्वव्यापकता भजन संहिता 139:7-8, में देखने को मिलता है, “मैं तेरे आत्मा से भागकर किधर जाऊँ? या तेरे सामने से किधर भागूँ? यदि मैं आकाश पर चढूँ, तो तू वहाँ है! यदि मैं अपना बिछौना अधोलोक में बिछाऊँ तो वहाँ भी तू है!” फिर 1 कुरिन्थियों 2:10-11 में हम पवित्र आत्मा के सर्वज्ञानी होने के गुण को देखते हैं। “परन्तु परमेश्वर ने उनको अपने आत्मा के द्वारा हम पर प्रगट किया; क्योंकि आत्मा सब बातें, वरन् परमेश्वर की गूढ़ बातें भी जाँचता है। मनुष्य में से कौन किसी मनुष्य की बातें जानता है, केवल मनुष्य की आत्मा जो उस में है? वैसा ही परमेश्वर की बातें भी कोई नहीं जानता, केवल परमेश्वर का आत्मा।”

इन आयतों के द्वारा हम यह जान सकते हैं कि पवित्र आत्मा निश्चय ही ईश्वरीय किरदार है क्योंकि उसमें बुद्धि, भावनाएँ तथा इच्छा है। पवित्र आत्मा सोचता और जानता है (1 कुरिन्थियों 2:10)। पवित्र आत्मा दुखित भी हो सकता है (इफिसियों 4:30)। आत्मा हमारे लिए मध्यस्थता करता है (रोमियों 8:26-27)। पवित्र आत्मा अपनी इच्छानुसार निर्णय लेता है (1 कुरिन्थियों 12:7-11)। पवित्र आत्मा परमेश्वर है, त्रिएकत्व का तीसरा “व्यक्ति” है। परमेश्वर होने के नाते, पवित्र आत्मा एक सहायक और सलाहकार के रूप में कार्य करता है जैसा कि यीशु ने वचन दिया था (यूहन्ना 14:16, 26, 15:26)

Stay Updated with NewLetter SignUp

अपना ईमेल भरें ताकि नये पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुचें
Support Us: GPay; PayTM; PhonePe; 9592485467
Stay Updated with NewLetter SignUp