बाइबिल वचन आधारित प्रार्थना की शक्ति: परमेश्वर के वचन में शक्ति और मार्गदर्शन पाएँ

  • Home
  • Content
  • Sermon
  • Prayers
  • बाइबिल वचन आधारित प्रार्थना की शक्ति: परमेश्वर के वचन में शक्ति और मार्गदर्शन पाएँ

स्वर्गीय पिता, हम विनम्र आराधना में आपके सामने आते हैं, हमारे जीवन में आपकी उपस्थिति और मार्गदर्शन की मांग करते हैं। हम आपकी प्रभुता और आपके वचन की शक्ति को स्वीकार करते हैं, जो हमें बनाए रखता है और पोषण करता है। जैसे हम प्रार्थना में अपनी आवाज़ उठाते हैं, हम वचनों में सांत्वना पाते हैं, क्योंकि उनमें हमें वादे और ज्ञान मिलता है जो हमारे विश्वास को मजबूत करता हैं। प्रभु, हमारी प्रार्थना सुनें जब हम इन आयतों को आपके सिंहासन के सामने हार्दिक याचना करते हैं।

“हे परमेश्वर, मेरे अन्दर शुद्ध मन उत्पन्न कर, और मेरे भीतर स्थिर आत्मा नये सिरे से उत्पन्न कर।”
(भजन 51:10)

“परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे।”
(यशायाह 40:31)

“क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं ने तुम्हारे लिथे की हैं उन्हें मैं जानता हूं, वे हानि की नहीं, वरन कल्याण ही की योजनाएं हैं, और तुम्हें भविष्य और आशा देने के लिथे हैं।”
(यिर्मयाह 29:11)

“किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख अपस्थित किए जाएं।” (फिलिप्पियों 4:6)

“तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा।” (नीतिवचन 3:5-6)

“पहिले तुम परमेश्वर के राज्य और उसकी धार्मिकता की खोज करो तो ये सब वस्तुएं भी तुम्हें मिल जाएंगी।”
(मत्ती 6:33)

“हे ईश्वर, मुझे जांच कर जान ले! मुझे परख कर मेरी चिन्ताओं को जान ले! और देख कि मुझ में कोई बुरी चाल है कि नहीं, और अनन्त के मार्ग में मेरी अगुवाई कर!” (भजन 139:23-24)

“अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है।”
(1 पतरस 5:7)

“यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो, तो परमेश्वर से मांगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और उसे दी जाएगी।”
(याकूब 1:5)

“इस संसार के सदृश न बनो; परन्तु तुम्हारी बुद्धि के नये हो जाने से तुम्हारा चाल-चलन भी बदलता जाए, जिस से तुम परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो॥”
(रोमियों 12:2)

“मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा, मैं तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा।”
(यशायाह 41:10)

“यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी। वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है; वह मेरे जी में जी ले आता है। धर्म के मार्गो में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है। चाहे मैं घोर अन्धकार से भरी हुई तराई में होकर चलूं, तौभी हानि से न डरूंगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है; तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्ति मिलती है॥ तू मेरे सताने वालों के साम्हने मेरे लिये मेज बिछाता है; तू ने मेरे सिर पर तेल मला है, मेरा कटोरा उमण्ड रहा है।”
(भजन 23:1-6)

“हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे हुए लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा; मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो, और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन से दीन हूं, और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे। मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हलका है।”
(मत्ती 11:28-30)

“मुझ को यह सिखा, कि मैं तेरी इच्छा कैसे पूरी करूं, क्योंकि मेरा परमेश्वर तू ही है! तेरा भला आत्मा मुझ को धर्म के मार्ग में ले चले!!”
(भजन 143:10)

“और हम जानते हैं, कि जो परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती हैं, अर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं।”
(रोमियों 8:28)

स्वर्गीय पिता, जब हम इस प्रार्थना को समाप्त करते हैं, तो हम आपके कभी न बदलने वाले वचन के लिए आपको धन्यवाद देते हैं जो हमें आशा, शक्ति और ज्ञान प्रदान करता है। ये पद हमारे दिलों में गूंजें, हमारे विचारों और कार्यों का मार्गदर्शन करें। हमें अपनी योजनाओं में विश्वास करने का अनुग्रह प्रदान करें, अपनी चिंताओं और बोझों को अपनी प्रेममय देखभाल में समर्पित कर दें। हमारी आत्माओं को नवीनीकृत करें और आपकी सिद्ध इच्छा में हमारी अगुवाई करें। यीशु के नाम में, हम प्रार्थना करते हैं। आमीन।

प्रार्थना के लिए बाइबिल आयत
आर्थिक आशीषों के लिए सामर्थी प्रार्थना
शक्ति और सामर्थ के लिए प्रार्थना और बाइबल आयत
यीशु मसीह के द्वारा किये अद्भुद कार्य, चिन्ह और चमत्कार
25 बाइबल आयत यीशु मसीह के दूसरे आगमन पर

Stay Updated with NewLetter SignUp

अपना ईमेल भरें ताकि नये पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुचें
Support Us: GPay; PayTM; PhonePe; 9592485467
Stay Updated with NewLetter SignUp