शक्ति और सामर्थ के लिए प्रार्थना और बाइबल आयत

  • Home
  • Content
  • Bible Verses
  • शक्ति और सामर्थ के लिए प्रार्थना और बाइबल आयत

परमेश्वर का वचन सामर्थी है । जैसा की दाऊद कहता है “मैंने तेरा वचन अपने हृदय में रख छोड़ा है ” उसी प्रकार हमें भी चाहिये की परमेश्वर के सामर्थी वचन को अपने मन, हृदय और आत्मा में रख लें । यहाँ पर पमेश्वर की शक्ति और सामर्थ से जुड़ी कुछ बाइबल की आयत दी गई हैं । इन्हें कंठस्थ कर लें और अपने जीवन में वचन की सामर्थ को देखें । 

स्वर्गीय पिता परमेश्वर,

मैं आपके सामने विनम्र हृदय के साथ आता हूं, मैं अपने जीवन में आपकी शक्ति और अभिषेक का खोजी हूं। मैं जनता हूं कि आपकी उपस्थिति के बिना, मैं कमजोर हूं। आपके द्वारा मेरे सामने रखे गए उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मुझे आपकी अलौकिक शक्ति की आवश्यकता है।

प्रभु, मैं आपकी पवित्र आत्मा से मुझे भरने और आपकी शक्ति से मुझे सशक्त करने के लिए आग्रह करता हूं। अपना अभिषेक मुझ पर उण्डेल, कि मैं उस अधिकार और सामर्थ में चल सकूँ जो आपकी ओर से मिलता है। मैं आपकी महिमा के लिए मुझ में होकर काम करने के लिए आपको आमंत्रित करते हुए अपनी इच्छाओं को आपको समर्पित करता हूं।

पिता, मैं आपके द्वारा स्वर्ग राज्य के उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बर्तन बनना चाहता हूं। मैं अभिषेक को आपके प्यार और सच्चाई का गवाह बनने के लिए कहता हूं, सुसमाचार को साहसपूर्वक और करुणा से साझा करने के लिए। मुझे आत्मा के उपहारों से लैस करें, ताकि मैं दूसरों की निःस्वार्थ सेवा कर सकूं और उनकी जरूरतों को पूरा कर सकूं।

प्रभु, मैं ज्ञान और विवेक के अभिषेक के लिए प्रार्थना करता हूँ। मेरे मार्ग का सीधा और मेरे प्रकाशमान करें, ताकि मैं आपकी सिद्ध इच्छा के अनुरूप निर्णय ले सकूं। मुझे आपकी आवाज को स्पष्ट रूप से सुनने और आज्ञाकारिता से पालन करने की क्षमता प्रदान करें।

मैं विश्वास का अभिषेक की माँगता हूँ, ताकि मैं पूरे दिल से आप पर भरोसा कर सकूँ और साहस के साथ कदम उठा सकूँ, तब भी जब परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण लगती हैं। मेरे विश्वास को मजबूत करें, प्रभु, और आपकी वादों पर भरोसा करने में मेरी मदद करें, यह जानकर कि आपके साथ सब कुछ संभव है।

पिता, मैं अपनी कमज़ोरियों और असुरक्षाओं को आपको समर्पित करता हूँ। मुझे आत्मविश्वास और साहस से भरें, कि मैं हर बाधा को दूर कर सकूं और उस बुलाहट में आगे बढ़ सकूं जो आपने मेरे जीवन पर रखी है। हर प्रकार के भय या संदेह को दूर करें जो मुझे आपकी शक्ति को पूरी तरह से ग्रहण करने और अभिषेक पाने से रोकता है।

प्रभु, मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका अभिषेक मेरे जीवन के हर क्षेत्र में प्रवाहित हो – मेरे संबंध, मेरा कार्य, मेरी सेवकाई, और मेरा व्यक्तिगत विकास। जो कुछ मैं करता हूँ उसमें आपकी सामर्थ्य प्रकट हो, आपके नाम को महिमा दे और दूसरों को अपने निकट लाए।

हे प्रभु, आपकी शक्ति और अभिषेक का अनुभव करने के सौभाग्य के लिए धन्यवाद। मैं अपने जीवन में आपकी उपस्थिति के लिए आभारी हूं। मैं खुद को आपको समर्पित करता हूं, मुझे अपने उद्देश्यों के लिए उपयोग करें, आपका अभिषेक आज और हमेशा मुझ पर बना रहे।

यीशु के सामर्थी नाम में, मैं प्रार्थना करता हूँ। आमेन।

क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है।
2 तीमुथियुस 1:7
परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।
प्रेरितों के काम 1:8
जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं।
फिलिप्पियों 4:13
निदान, प्रभु में और उस की शक्ति के प्रभाव में बलवन्त बनो।
इफिसियों 6:10
देखो, मैने तुम्हे सांपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी।
लूका 10:19
क्योंकि परमेश्वर का राज्य बातों में नहीं, परन्तु सामर्थ में है।
1 कुरिन्थियों 4;20
अब जो ऐसा सामर्थी है, कि हमारी बिनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ के अनुसार जो हम में कार्य करता है, कलीसिया में, और मसीह यीशु में, उस की महिमा पीढ़ी से पीढ़ी तक युगानुयुग होती रहे। आमीन॥
इफिसियों 3:20-21
वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है। तरूण तो थकते और श्रमित हो जाते हैं, और जवान ठोकर खाकर गिरते हैं; परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे॥
यशायाह 40:29-31
और परमेश्वर ने अपनी सामर्थ से प्रभु को जिलाया, और हमें भी जिलाएगा।
1 कुरिन्थियों 6:14
और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है; इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे।
2 कुरिन्थियों12:9
और उस की महिमा की शक्ति के अनुसार सब प्रकार की सामर्थ से बलवन्त होते जाओ, यहां तक कि आनन्द के साथ हर प्रकार से धीरज और सहनशीलता दिखा सको।
कुलुस्सियों 1:11
और देखो, जिस की प्रतिज्ञा मेरे पिता ने की है, मैं उस को तुम पर उतारूंगा और जब तक स्वर्ग से सामर्थ न पाओ, तब तक तुम इसी नगर में ठहरे रहो॥
लूका 24:49
क्योंकि उसके ईश्वरीय सामर्थ ने सब कुछ जो जीवन और भक्ति से सम्बन्ध रखता है, हमें उसी की पहचान के द्वारा दिया है, जिस ने हमें अपनी ही महिमा और सद्गुण के अनुसार बुलाया है।
2 पतरस 1:3
क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित, और प्रबल, और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत चोखा है, और जीव, और आत्मा को, और गांठ गांठ, और गूदे गूदे को अलग करके, वार पार छेदता है; और मन की भावनाओं और विचारों को जांचता है।
इब्रानियों 4:12
और मेरे वचन, और मेरे प्रचार में ज्ञान की लुभाने वाली बातें नहीं; परन्तु आत्मा और सामर्थ का प्रमाण था। इसलिये कि तुम्हारा विश्वास मनुष्यों के ज्ञान पर नहीं, परन्तु परमेश्वर की सामर्थ पर निर्भर हो॥
1 कुरिन्थियों 2:4-5
तेरी भुजा बलवन्त है; तेरा हाथ शक्तिमान और तेरा दहिना हाथ प्रबल है। तेरे सिंहासन का मूल, धर्म और न्याय है; करूणा और सच्चाई तेरे आगे आगे चलती है।
भजन संहिता 89:13-14
कि वह अपनी महिमा के धन के अनुसार तुम्हें यह दान दे, कि तुम उसके आत्मा से अपने भीतरी मनुष्यत्व में सामर्थ पाकर बलवन्त होते जाओ।
इफिसियों 3:16
परमेश्वर जो आशा का दाता है तुम्हें विश्वास करने में सब प्रकार के आनन्द और शान्ति से परिपूर्ण करे, कि पवित्र आत्मा की सामर्थ से तुम्हारी आशा बढ़ती जाए॥
रोमियो 15:13
प्रार्थना के लिए बाइबिल आयत
आर्थिक आशीषों के लिए सामर्थी प्रार्थना
शक्ति और सामर्थ के लिए प्रार्थना और बाइबल आयत
यीशु मसीह के द्वारा किये अद्भुद कार्य, चिन्ह और चमत्कार
25 बाइबल आयत यीशु मसीह के दूसरे आगमन पर

Stay Updated with NewLetter SignUp

अपना ईमेल भरें ताकि नये पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुचें
Support Us: GPay; PayTM; PhonePe; 9592485467
Stay Updated with NewLetter SignUp