यदि आप आर्थिक रूप से परेशान हैं और इस से बाहर आना चाहते हैं। सही तरीके से प्रार्थना कैसे करें आप नहीं जानते। तो आप सही पेज पर आए हैं। इस पेज पर आपको धन की आशीष पाने के लिए सही प्रार्थना का विडिओ और साथ ही आर्थिक आशीषों को पाने से समानधित बाइबल की आयत भी मिलेंगी जिनको आप याद कर लें और दिए गए विडिओ के अनुसार रोज प्रार्थना करें। यदि आप परमेश्वर पर पूरा विश्वास रखकर ऐसा करेंगे तो हर आशीष पाएंगे।
फिलिप्पियों 4:19
और मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा।
नीतिवचन 21:21
"यदि तू धर्म और न्याय का पालन करेगा, तो तू जीवन और धन का सुखी होगा।"
व्यवस्थाविवरण 8:18
तू अपने परमेश्वर यहोवा को स्मरण रखना, क्योंकि वही है जो तुझे सम्पति प्राप्त करने का सामर्थ्य इसलिये देता है, कि जो वाचा उसने तेरे पूर्वजों से शपथ खाकर बान्धी थी उसको पूरा करे, जैसा आज प्रगट है।
नीतिवचन 10:22
धन यहोवा की आशीष ही से मिलता है, और वह उसके साथ दु:ख नहीं मिलाता।
लूका 6:38
दिया करो, तो तुम्हें भी दिया जाएगा: लोग पूरा नाप दबा दबाकर और हिला हिलाकर और उभरता हुआ तुम्हारी गोद में डालेंगे, क्योंकि जिस नाप से तुम नापते हो, उसी से तुम्हारे लिये भी नापा जाएगा॥
नीतिवचन 3:9-10
अपनी संपत्ति के द्वारा और अपनी भूमि की पहिली उपज दे देकर यहोवा की प्रतिष्ठा करना; इस प्रकार तेरे खत्ते भरे और पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुण्डोंसे नया दाखमधु उमण्डता रहेगा॥
मलाकी 3:10
सारे दशमांश भण्डार में ले आओ कि मेरे भवन में भोजनवस्तु रहे; और सेनाओं का यहोवा यह कहता है, कि ऐसा कर के मुझे परखो कि मैं आकाश के झरोखे तुम्हारे लिये खोल कर तुम्हारे ऊपर अपरम्पार आशीष की वर्षा करता हूं कि नहीं।