बुराई से दूर रहने की प्रार्थना || Prayer to Fight Sin

  • Home
  • Content
  • Bible Verses
  • बुराई से दूर रहने की प्रार्थना || Prayer to Fight Sin

पाप और बुराई से दूर रहना हर एक विश्वासी के लिए सबसे अधिक ज़रूरी है। पाप के विषय में यदि आपको सही जानकारी न हो तो असमंजस में पड़े रहेंगे। इस लेख में आपके लिये पवित्र शास्त्र  के वचन और प्रार्थना दोनो दिये गये हैं  जिनको लगातार पढ़ने और याद करने से आपको पाप और बुराई से दूर रहने मे मदद मिलेगी।

स्वर्गीय पिता परमेश्वर,

मुझे पाप के विरुद्ध युद्ध में आपके मार्गदर्शन और शक्ति दो, मैं विनम्रतापूर्वक आपके सामने आता हूँ। आपका वचन मुझे विश्वास दिलाता है कि मैं इस संघर्ष में अकेला नहीं हूँ और आप सही मार्ग पर रखने के लिए विश्वासयोग्य हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे पाप के प्रलोभन को समझने की बुद्धि और उसके आकर्षण के विरुद्ध लड़ने का साहस प्रदान करें।

हे प्रभु परमेश्वर, मैं यह जानकर कि आप मुझे क्षमा करने और मुझे सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है, मैं आपके साम्हने अपने पापों को मान लेता हूं। शत्रु की योजनाओं के खिलाफ अपने दिल और दिमाग की रक्षा करते हुए, सतर्क रहने में मेरी मदद करें। मुझे अपनी पवित्र आत्मा से भरें, मुझे आत्मा के अनुसार चलने और शरीर की इच्छाओं को पूरा न करने की शक्ति दें।

पिता, मैं अपने पापी स्वभाव को आपको सौंपता हूं, यह पहचानते हुए कि आपके बिना, मैं गलत कामों पर काबू पाने के लिए असमर्थ हूं। हे परमेश्वर, मेरे हृदय को परिवर्तित करो, मेरे मन को नया करो, और मुझमें एक स्वच्छ हृदय उत्पन्न करो। मेरे पुराने मनुष्यत्व को उतारने और नए मनुष्यत्व को धारण करने में मेरी सहायता करें जो आपकी समानता में सृजा गया है।

मैं अपने रास्ते में आने वाले प्रलोभनों का विरोध करने के लिए आपकी शक्ति माँगता हूँ। मुझे मेरे सामने रखे जालों को पहचानने की समझ और पाप पर धार्मिकता को चुनने की शक्ति प्रदान करें। आपका वचन मेरे हृदय में बहुतायत से निवास करे, मेरा मार्गदर्शन करे और धार्मिकता के मार्ग को रोशन करे।

प्रभु, मुझे साथी विश्वासियों से घेरें जो विश्वास की मेरी यात्रा में मुझे प्रोत्साहन दें मेरा और मेरा साथ दें। दूसरों के प्रति जवाबदेह होने में मेरी मदद करें, मेरे संघर्षों को स्वीकार करें और मैं संगी विश्वासियों के परामर्श खोज में रहूँगा। हम एक दूसरे को प्रेम और भले कार्यों की ओर प्रेरित करें।

हे प्रभु, मैं अपनी अभिलाषाओं को आपके हवाले करता हूँ। आपका राज्य आए और आपकी इच्छा मेरे जीवन में पूरी हो। आज्ञाकारिता में चलने, आपकी आज्ञाओं का पालन करने और ऐसा जीवन जीने में मेरी सहायता करें जो आपको प्रसन्न करता है। आपका प्रेम मेरे द्वारा प्रवाहित हो, ताकि मैं दूसरों पर आपकी कृपा और क्षमा को प्रतिबिम्बित कर सकूं।

हे प्रभु, आपकी प्रचुर दया और कृपा के लिए धन्यवाद। मुझे बल दें, मेरा मार्गदर्शन करें, और पाप के फंदे से मेरी रक्षा करें। मैं आप पर भरोसा करता हूं, यह जानकर कि आपके साथ, मैं हर प्रलोभन को दूर कर सकता हूं और गलत कामों से दूर रह सकता हूं। यीशु के सामर्थी नाम में, मैं प्रार्थना करता हूँ। आमेन।

विश्वास की अच्छी कुश्ती लड़; और उस अनन्त जीवन को धर ले, जिस के लिये तू बुलाया, गया, और बहुत गवाहों के साम्हने अच्छा अंगीकार किया था।
1 तीमुथियुस 6:12
यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।
1 यूहन्ना 1:9
तो उस ने हमारा उद्धार किया: और यह धर्म के कामों के कारण नहीं, जो हम ने आप किए, पर अपनी दया के अनुसार, नए जन्म के स्नान, और पवित्र आत्मा के हमें नया बनाने के द्वारा हुआ।
तीतुस 3:5
मसीह ने स्वतंत्रता के लिये हमें स्वतंत्र किया है; सो इसी में स्थिर रहो, और दासत्व के जूए में फिर से न जुतो॥
गलातियों 5:1
और वही हमारे पापों का प्रायश्चित्त है: और केवल हमारे ही नहीं, वरन सारे जगत के पापों का भी।
1 यूहन्ना 2:2
यह मतलब नहीं, कि मैं पा चुका हूं, या सिद्ध हो चुका हूं: पर उस पदार्थ को पकड़ने के लिये दौड़ा चला जाता हूं, जिस के लिये मसीह यीशु ने मुझे पकड़ा था।
फिलिप्पियों 3:12
और तुम पर पाप की प्रभुता न होगी, क्योंकि तुम व्यवस्था के आधीन नहीं वरन अनुग्रह के आधीन हो॥
रोमियो 6:14
तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको॥
1 कुरिन्थियों 10:13
परमेश्वर के निकट आओ, तो वह भी तुम्हारे निकट आएगा: हे पापियों, अपने हाथ शुद्ध करो; और हे दुचित्ते लोगों अपने हृदय को पवित्र करो।
याकूब 4:8
जो अपने अपराध छिपा रखता है, उसका कार्य सुफल नहीं होता, परन्तु जो उन को मान लेता और छोड़ भी देता है, उस पर दया की जायेगी।
नीतिवचन 28:13
प्रार्थना के लिए बाइबिल आयत
आर्थिक आशीषों के लिए सामर्थी प्रार्थना
शक्ति और सामर्थ के लिए प्रार्थना और बाइबल आयत
यीशु मसीह के द्वारा किये अद्भुद कार्य, चिन्ह और चमत्कार
25 बाइबल आयत यीशु मसीह के दूसरे आगमन पर

Stay Updated with NewLetter SignUp

अपना ईमेल भरें ताकि नये पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुचें
Support Us: GPay; PayTM; PhonePe; 9592485467
Stay Updated with NewLetter SignUp